Every year, before Ganesh Chaturthi, many idol of Ganpati ji prepared, but after immersing these idols made of chemical, rivers, sea and canals gets polluted. We spread pollution inadvertently, so this time bring Eco Friendly Ganpati to your home that will not harm our environment.
हर साल गणेश चतुर्थी से पहले ही भगवान को मूर्ति रूप देने के लिए न जाने कितने ही कारीगर महीनों तक काम करते हैं और फिर तैयार होते गणपति बप्पा लेकिन केमिकल से बनने वाली इन मूर्तियों का विसर्जन करने पर नदियों, समुद्र और नहरों में न जाने कितना ही प्रदूषण हम अनजाने में फैला देते हैं इसलिए इस बार अपने घर इको फ्रेंडली गणपति लाएं |
#Ecofriendlyganpati #Ganeshchaturthi